
श्रीनगर: एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर (SSB CTC Center Srinagar) में पासिंग आउट परेड (passing out parade) में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. वहीं पासिंग आउट परेड में जवानों ने सीएम धामी को सलामी दी.
एसएसबी में आयोजित पासिंग आउट परेड में सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि (CM Pushkar Singh Dhami Chief Guest) के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम में एसएसबी सीटीसी सेंटर के डीआईजी सृष्टि राज गुप्ता भी शामिल हुए. देशभक्ति से ओतप्रोत बैंड की धुन पर कदमताल करते रिक्रूट अंतिम पग के साथ एसएसबी का हिस्सा बन जाएंगे. रिक्रूटों को परेड के दौरान देश की आन-बान और शान की रक्षा के लिए भारत माता के साथ ही एसएसबी की शपथ दिलाई जाएगी.
परेड से साथ ही देश को 278 नए कांस्टेबल मिल जाएंगे. जिसमें सबसे अधिक बिहार से 94, यूपी से 74, मध्य प्रदेश से 44, उत्तराखंड से 24, राजस्थान से 21, जम्मू कश्मीर से 20, दिल्ली से 1 कांस्टेबल एसएसबी में शामिल होंगे और देश की सीमाओं की रक्षा का प्रण लेंगे.
कार्यक्रम को लेकर बीते दिन एसएसबी सीटीसी सेंटर में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई थी. बता दें कि कोविड काल के दो साल बाद आज पासिंग आउट परेड का आयोजन हो रहा है. अब तक सीटीसी सेंटर श्रीनगर से 4,494 कांस्टेबल एसएसबी में शामिल हो चुके हैं.