
देहरादून: राष्ट्रीय खेल दिवस (national sports day) के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Chief Minister Pushkar Dhami) ने देहरादून में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना (Chief Minister Udyanman Khiladi Upgradation Scheme) का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत योजना के तहत प्रदेश से 3900 छात्रों का चयन हुआ है. इन्हें प्रति माह 1500 रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी. इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्य और स्थानीय विधायक विनोद चमोली भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की नई खेल नीति को प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए एक उज्जवल भविष्य का रास्ता बताया. वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अव्वल छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रदेश सरकार सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है. हमारा प्रयास है कि किसी कार्य के लिए आमजन को परेशानी ना हो. इसके लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. बता दें, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत प्रत्येक जिले से 8 से 14 आयु वर्ग के 150 बालक एवं 150 बालिकाओं के चयन किया गया है. इसी तरह प्रदेश से 3900 छात्रों का चयन हुआ है. इन्हें प्रति माह 1500 रुपये की छात्रवृत्ति दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को चेक वितरित किए.