Politics

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से CM धामी ने देहरादून में की शिष्टाचार मुलाकात

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी(Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) बीते दिन देहरादून पहुंचे. इस दौरान उनसे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) सहित भाजपा के कई नेताओं से मुलाकात की. सीएम धामी और राज्यपाल ने इस दौरान राज्य के समग्र विकास के लिए विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से उनके देहरादून स्थित डिफेंस कॉलोनी आवास पर शिष्टाचार भेंट की.

इसके अलावा उनसे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित समेत कई भाजपा नेताओं ने मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सबसे कुशलक्षेम जानी. जिसके बाद राज्यपाल ने उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता हरबंस कपूर जी के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके शोक संतप्त परिवार से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आज देहरादून सर्वे चौक स्थित एक सभागार में उत्तराखंड विकास प्रवर्तक सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे.वहीं इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे. सर्वे चौक में होने वाले इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की उन महान विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा, जो पिछले लंबे समय से उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Leave a Response

etvuttarakhand
Get the latest news and 24/7 coverage of Uttarakhand news with ETV Uttarakhand - Web News Portal in English News. Stay informed about breaking news, local news, and in-depth coverage of the issues that matter to you.