growthstory

CLAT Result : देहरादून के हर्षित गुप्ता ने आल इंडिया में चौथी रैंक की हासिल

देहरादून : CLAT Result : क्लैट के परिणाम में उत्तराखंड के होनहारों ने लोहा मनवाया है। देहरादून के हर्षित गुप्ता ने आल इंडिया टाप फाइव में जगह बनाते हुए चौथी रैंक प्राप्‍त की है। वहीं हरिद्वार के युष गैरोला ने आल इंडिया में 74वीं रैंक हासिल की है।

गौरतलब है कि क्लैट के जरिए 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलता है। कई निजी संस्थान भी क्लैट के रैंक पर दाखिला देते हैं। आल इंडिया में चौथी रैंक हासिल करने वाले जाखन निवासी हर्षित गुप्ता ने इसी साल बारहवीं की परीक्षा दी है। वह दून इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं। जिसका परिणाम अभी नहीं आया है। उनके पिता सतपाल गुप्ता आर्डनेंस इंस्टीट्यूट आफ ट्रेनिंग में फैकल्टी हैं।

पहले ही प्रयास में हुए सफल हर्षित गुप्ता

मां ऋतु गुप्ता गृहिणी हैं। कॉमर्स के छात्र हर्षित बताते हैं कि उन्हें वाद विवाद, समसामयिक विषयों के अध्ययन में रुचि है। वह परंपरागत करियर नहीं चुनना चाहते थे। कहा कि विधि क्षेत्र में उनकी रुचि 11वीं कक्षा में हुई। जिसपर उन्होंने क्लैट की तैयारी की। वह पहले ही प्रयास में सफल हुए और रैंक भी अच्छी मिली।

इस रैंक में उन्हें शीर्ष के विधि विश्वविद्यालय एनएलएस बेंगलुरु में दाखिला मिल जाएगा। हर्षित की बड़ी बहन ईशा एमबीबीएस कर रही हैं। वह आईजीएमसी (इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल) शिमला में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं।

वहीं 74वीं रैंक हासिल करने वाले रोशनाबाद हरिद्वार निवासी आयुष गैरोला ने भी इसी साल बारहवीं की परीक्षा दी है। वह डीपीएस रानीपुर में कला वर्ग के छात्र हैं। उनके पिता राकेश चंद्र गैरोला चीफ फार्मासिस्ट हैं और वर्तमान में जिला कारागार हरिद्वार में तैनात हैं।आयुष की मां संगीता गृहणी हैं।आयुष के अनुसार उनका शुरू से ही विधि क्षेत्र में रुझान था। उनके दादा डीपी गैरोला जिला जज रहे हैं। उनसे काफी प्रेरणा मिली और समय समय पर मार्गदर्शन भी।

Leave a Response

etvuttarakhand
Get the latest news and 24/7 coverage of Uttarakhand news with ETV Uttarakhand - Web News Portal in English News. Stay informed about breaking news, local news, and in-depth coverage of the issues that matter to you.