
श्रीनगर: कश्मीर में लगभग तीन दशकों के बाद मंगलवार को सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स खोल दिया गया है. जम्मू कश्मीर के उपराष्ट्रपति मनोज सिन्हा ने INOX द्वारा तैयार किए गए इस मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया.
इससे पहले भी कई बार कश्मीर में सिनेमा हॉल खोलने के प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन हर बार असफलता ही हाथ लगी है.
कौन सी फिल्म के साथ हुआ उद्घाटन?
कश्मीर में शुरू हुए INOX के मल्टीप्लेक्स में पहला शो अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ शुरू हुआ. कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी यह फिल्म दर्शकों के साथ बैठकर देखी.
इस मल्टीप्लेक्स में एक फूड कोर्ट के साथ ही तीन मूवी थियेटर हैं. इस मल्टीप्लेक्स में एक साथ अभी लगभग 520 दर्शक फिल्म देख सकते हैं. अभी यहां सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक तीन शो ही चल रहे हैं. मल्टीप्लेक्स के अधिकारियों का कहना है कि आगे चलकर मांग के हिसाब से शो बढ़ाए भी जा सकते हैं.