
हरिद्वार जिले के खानपुर विधायक उमेश कुमार (Khanpur MLA Umesh Kumar) ने अपने कैंप कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार रहे केएस पंवार के परिजनों से संबंधित सोशल म्यूचुअल बेनिफिट कंपनी (Social Benefit Mutual Fund Limited Company) में 180 करोड़ (200 करोड़) की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बात की.
मामले को लेकर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सवाल खड़े किए हैं. उमेश कुमार ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के अंदर भाजपा की सरकार है और पूर्व सीएम भी भाजपा से सीएम रह चुके हैं. इसलिए सरकार अपने ही पूर्व सीएम की जांच ऐसी एजेंसी से करा रही है जो सरकार के अधीन है. इसकी निष्पक्षता होना संभव नहीं है. उमेश कुमार ने साफ कहा कि इस प्रकरण की जांच या तो ईडी या सीबीआई से कराई जानी चाहिए. उमेश कुमार ने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता तो वह हाईकोर्ट की शरण में जाएंगे.