
लंबे समय से चर्चित रियल स्टेट बिल्डर व भू माफिया सुधीर कुमार विंडलास और कंपनी के मैनेजर प्रशांत सहित अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई सरकारी और गैर सरकारी जमीनें हड़पने के मामले में अब CBI का शिकंजा कसेगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस विषय में भू माफिया सुधीर कुमार विंडलास के विरुद्ध राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को CBI जांच की संस्तुति का पत्र जारी किया है.

जोहड़ीगांव और जाखन में बेशकीमती प्रॉपर्टी कब्जाने के मामले में CBI जांच: थाना राजपुर पुलिस के मुताबिक भू माफिया सुधीर कुमार विंडलास उसके मैनेजर प्रशांत समेत अन्य लोगों द्वारा जोहड़ी गांव और जाखन क्षेत्र में बेशकीमती निजी प्रॉपर्टियों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर काफी समय से कब्जा किया गया है. इस मामले में सुधीर कुमार और अन्य लोगों के खिलाफ धारा 420 467 468 466 471 120 बी IPC के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस रिकॉर्ड में भू माफिया है सुधीर कुमार विंडलास: बता दें कि रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े और पुलिस डायरी में भू माफिया के नाम से प्रचलित सुधीर कुमार विंडलास के खिलाफ लंबे समय से अलग अलग पुलिस कोतवाली में जमीन प्रॉपर्टी फर्जीवाड़े के मुकदमे चल रहे हैं. 2020 में भी देहरादून कोतवाली में इसी तरह प्रॉपर्टी फर्जीवाड़े कर जमीन कब्जाने के मामले में सुधीर कुमार सहित उसके कई साथी फरार थे.