
बिहार और झारखंड में आज एक साथ सीबीआई और ईडी कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. झारखंड में अवैध खनन के मामले में जहां 17 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. वहीं बिहार में आरजेडी इसे नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से जोड़कर देख रही है और उसका आरोप है कि सरकार पलटने की खीज मिटाने के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. दूसरी तरफ सीबीआई और ईडी सूत्रों का दावा है कि ये छापेमारी जमीन के बदले नौकरी के मामले में की जा रही है. पटना में आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह के घर पर छापेमारी चल रही है. वहीं अब दायरा बढ़ता हुआ कुल 4 आरजेडी नेताओं तक पहुंच गया है. पटना में जब सीबीआई की टीम आरजे़डी एमएलसी सुनील कुमार सिंह के घर पहुंची तो उनका और उनकी पत्नी का गुस्सा सीबीआई पर फूटा.