रवि टम्टा की बनाई मशीन बिना पानी के ही बुझा देती है जंगलों की आग
अल्मोड़ा : अब बिना पानी के भी वनाग्नि पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। ऐसी ही मशीनों का ईजाद किया है धौलादेवी ब्लाक के दुनाड़ गांव निवासी रवि टम्टा ने। उनके इस रिसर्च की काफी सराहना हो रही है। अगर सब ठीक रहा तो कुछ समय बाद वन विभाग कर्मियों के...