पाबों ब्लॉक में चारापत्ती लेने गई महिला की चट्टान से गिरकर हुई मौत
पौड़ी: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जानवरों के लिए चारापत्ती लेने जंगल जाना पड़ता है. इसी क्रम में महिलाओं को दुर्गम पहाड़ियों और चट्टानों पर चढ़ना पड़ता है. ऐसे ही कठिन रास्तों से उन्हें आना जाना पड़ता है. पाबो ब्लॉक की महिला भी चारापत्ती काटकर घर लौट रही थी. इसी...