तीर्थयात्रियों की बस अलकनंदा नदी में गिरने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बस के चालक का कहना है कि उनके वाहन को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी थी. इस बस में चालक समेत कुल 20 लोग सवार थे. 10 लोग हादसे के समय छिटककर बाहर गिर गए थे. इन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. रुद्रप्रयाग एसपी ने बताया कि 3 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. 9 लोगों की तलाश जारी है.
उत्तराखंड के बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में रेस्क्यू अभियान जारी है. घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती बस के ड्राइवर सुमित का कहना है कि उनकी गाड़ी को पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी. ट्रक की टक्कर लगने के बाद बस अनियंत्रित हो गया और दुर्घटना का शिकार हो गया. टेंपो ट्रैवलर में सवार सभी तीर्थयात्री बदरीनाथ दर्शन करने जा रहे थे.
चालक सुमित का कहना है कि बदरीनाथ दर्शन करने जाना था. केदारनाथ के दर्शन करने के बाद रात में रुद्रप्रयाग में रुके थे. आज बदरीनाथ के लिए निकले थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी. टक्कर से बस सीधे अलकनंदा नदी में समा गया. कुछ लोग गाड़ी के अनियंत्रित होने से पहले बाहर निकले जो थोड़े बहुत घायल हुए हैं. सुमित ने बताया कि यात्रियों को हरिद्वार के बैरागी कैंप से बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा पर वह लेकर आए थे.
रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रवीण का कहना है कि अभी तक अस्पताल में सात लोगों को लाया गया है. सभी की हालत फिलहाल ठीक है. सभी का इलाज चल रहा है. 3 लोगों की मौत हो चुकी है. आपको बता दें कि यह मिनी बस हादसा आज सुबह ही हुआ है. मौके पर तमाम राहत और बचाव कार्य में लगी एजेंसियां पहुंच चुकी हैं. जिलाधिकारी और एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं.
रुद्रप्रयाग पुलिस ने वाहन संख्या UK 08 PA 7444 बस में जो कि 31 सीटर बस है, में वाहन चालक सहित कुल 20 व्यक्ति सवार थे. इस वाहन में उदयपुर राजस्थान व गुजरात का सोनी परिवार चारधाम यात्रा पर आया हुआ था.
ये नई मिनी बस थी. इसका 7 मई 2024 को रजिस्ट्रेशन हुआ था. ईटीवी भारत से बात करते हुए गाड़ी के मालिक देवेंद्र यादव ने बताया कि 17 जून को हरिद्वार से चारधाम यात्रा के लिए मिनी बस निकली थी.