Tata Trusts के सीईओ पद की जिम्मेदारी सँभालने वाले सिद्धार्थ शर्मा कौन हैं ?
टाटा ट्रस्ट्स (Tata Trusts) को नया सीईओ मिल गया है. संगठन ने 54 साल के सिद्धार्थ शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी है. अभी तक Tata Trusts के सीईओ एन श्रीनाथ थे, जो 2022 के अंत में रिटायर हो गए. वहीं, अपर्णा उप्पलुरी को टाटा ट्रस्ट्स का COO नियुक्त किया गया...