काशीपुर में धर्म परिवर्तन कराने के लिए लोगों को बरगलाने का मामला, ग्रामीणों में आक्रोश

काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में धर्म परिवर्तन कराने के लिए लोगों को फुसलाने का मामला सामने आया है. जहां तिवारी नगर के कॉलोनी वासियों ने कुछ लोगों पर प्रार्थना सभा करने के साथ आसपास के लोगों को गुमराह कर धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है. अब स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
उनका आरोप है कि यह लोग धर्म की आड़ में गांव के सीधे-साधे लोगों का ब्रेनवॉश कर उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित करते हैं. ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहे हैं, ऐसा तब है जबकि उनके गांव का कोई भी व्यक्ति ईसाई धर्म को मानने वाला नहीं है. शिकायत पत्र में आगे कहा कि यह लोग बाहरी व्यक्तियों को भी प्रार्थना सभा में बुलाते हैं और उन पर भी ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाते हैं, जिससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है.