
फिलहाल, इस मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि खुद, देहरादून जिला पुलिस कप्तान एसएसपी दलीप सिंह कुंवर एसएसपी के मुताबिक, ऑनलाइन साइबर अपराधियों ने हमारी फर्जी आईडी बनाई है. यह सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर ‘दून पुलिस’ की फर्जी पहचान के जरिए बनाया गया है. जांच के दौरान यह साफ हो गया है, दिखाई दे रहे इंस्टाग्राम अकाउंट से देहरादून जिला पुलिस से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है. इस तरीके का काम करने के पीछे मकसद, आरोपी या आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल, इस बाबत थाना कोतवाली देहरादून में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरु कर दी गई है.
पुलिस का आधिकारिक ‘लोगो’ का भी किया इस्तेमाल
यह मुकदमा सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर दून पुलिस की फेक आईडी बनाने पर, अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज किया गया है. ताकि, इस फर्जीवाड़े से अनजान कोई शख्स झांसे में न आ जाए. किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर देहरादून पुलिस की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई गई है. इस फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट पर साइबर अपराधियों ने उत्तराखंड पुलिस का आधिकारिक ‘लोगो’ भी लगा रखा है. इसका मकसद यही रहा होगा कि देखने वाले को झांसे में आसानी लिया जा सके. जो भी उस अकाउंट के जरिए ठगों के चंगुल में फंसने वाला होगा, ठगों पर शक ही नहीं होगा. क्योंकि इस फर्जीवाड़े से अनजान हर कोई शख्स इस इंस्टाग्राम एकाउंट को देहरादून जिला पुलिस का ही अधिकृत अकाउंट समझेगा.