
रामपुर में आम के बगीचे से 30 हरे पेड़ काटने के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। उद्यान विभाग की तहरीर पर शनिवार देर रात देहरादून के एक प्रसिद्ध ज्वेलर्स के विरुद्ध सहसपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वहीं, जिला प्रशासन ने भी कमेटी का गठन करके अवैैध कटान की जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कमेटी से रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। बताते चलें कि शनिवार सुबह रामपुर स्थित देहरादून के प्रसिद्ध कमल ज्वेलर्स की भूमि पर खड़े आम के 30 हरे पेड़ बिना अनुमति के काट दिए गए थे।
मामले में उद्यान विभाग के स्थानीय अधिकारी-कर्मचारियों की संदिग्ध भूमिका के चलते उप जिलाधिकारी विनोद कुमार ने जरूरत पड़ने पर जांच की बात कही थी। वहीं, अब जिला प्रशासन ने एक कमेटी का गठन करके पूरे प्रकरण और अवैध कटान में संलिप्त लोगों की जांच के निर्देश दिए हैं।
उधर, जमीन के कागजों की जांच करके यह भी पता लगाया जा रहा है कि बाग की भूमि को प्लाटिंग के लिए बेचा तो नहीं गया है। उप जिलाधिकारी ने कहा कि भू-स्वामी के विरुद्ध उद्यान विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है। जमीन से संबंधित अन्य जांच की जा रही है। वहीं, कमल ज्वेलर्स के मालिक अग्रिम रस्तोगी का कहना है कि यह जमीन उन्होंने बेच दी है। अब इससे उनका कोई लेनादेना नहीं है। फिर भी जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा।