
हल्द्वानी. विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) में पार्टी का सही प्रत्याशी तय करने के लिए बीजेपी (BJP) के पर्यवेक्षक जगह-जगह जाकर इन दिनों रायशुमारी कर रहे हैं. इस दौरान दावेदार अपना दावा भी पर्यवेक्षकों के सामने रख रहे हैं. इसी बीच नैनीताल जिले की कालाढूंगी विधानसभा (Kaladhoongi Assembly Seat) से बेहद मजेदार दावेदारी सामने आई है. कालाढूंगी से विधायक और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत (Bansidhar Bhagat) की सीट से उन्हीं के बेटे विकास भगत ने दावेदारी कर दी है.
विकास की दावेदारी तब है, जब उनके मंत्री पिता खुद आगामी चुनाव में इसी सीट से दावेदार हैं. ऐसे में पिता और पुत्र दोनों ही 2022 विधानसभा चुनाव के लिए दावेदार के तौर पर आमने-सामने हैं. विकास अपनी दावेदारी पर गोलमोल जवाब देते हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ अपने किए हुए काम भी गिना रहे हैं.
वहीं पर्यवेक्षक बनकर पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के मुताबिक विकास ने अपनी दावेदारी को कन्फर्म किया है. ऐसे में पार्टी पिता और पुत्र में से किसी एक को 2022 के लिए उम्मीदवार बनाती है या किसी अन्य दावेदार पर दांव खेलती है यह आने वाला वक्त बताएगा.