
मुंबई: महाराष्ट्र में आज एकनाथ शिंदे की कैबिनेट का विस्तार हुआ. 18 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई. इनमें 9 मंत्री बीजेपी और 9 मंत्री एकनाथ शिंदे गुट के हैं. महाराष्ट्र में उलटफेर के बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. हालांकि, इसके बाद यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार है. इस दौरान सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजीत पवार भी राजभवन में मौजूद रहे.
इन 18 लोगों ने ली मंत्री पद की शपथ
राधाकृष्ण विखे पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, विजयकुमार गावित, गिरीश महाजन, गुलाबराव पाटिल, दादा भूसे, संजय राठौड,सुरेश खाड़े, संदीपन भुमरे, उदय सामंत, तानाजी सावंत, रवींद्र चव्हाण, अब्दुल सत्तार, दीपक केसरकर, अतुल सावे, शंभूराज देसाई, मंगल प्रभात लोढ़ा.
इससे पहले शिंदे ने मराठवाड़ा क्षेत्र में नांदेड़ में पत्रकारों से कहा था मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को होने की उम्मीद है. शिंदे के एक करीबी सहयोगी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दक्षिण मुंबई में राजभवन में पूर्वाह्न 11 बजे निर्धारित समारोह में एक दर्जन मंत्री शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि अगले दौर का विस्तार बाद में होगा. मुख्यमंत्री के सहयोगी ने कहा, राज्य विधानमंडल का मानसून सत्र जल्द होना है, इसलिए हमने मंत्रिमंडल विस्तार में 12 विधायकों को शामिल करने का फैसला किया. मंगलवार को शपथ लेने वालों में कुछ विधान परिषद सदस्य भी होंगे.