Politics

हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव को लेकर BSP ने की 27 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

हरिद्वार: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) ने हरिद्वार जिला पंचायत सदस्य चुनाव ( Haridwar Panchayat member election)को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी (BSP released First list of candidates) कर दी है. जिसमें 27 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. बीएसपी के जिला अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी की. जिसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष शर्मा समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं.

BSP उम्मीदवारों की सूची

BSP उम्मीदवारों की सूची

बता दें कि हरिद्वार में पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election 2022) राज्य के शेष 12 जिलों के साथ नहीं होते हैं. राज्य गठन के बाद से ही यह परिपाटी चली आ रही है. हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए मतदान 26 सितंबर और मतगणना 29 सितंबर को होगी. वहीं, 6 से 8 सितंबर तक नामांकन होंगे.

BSP उम्मीदवारों की सूची.

हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव की घोषणा (haridwar district panchayat election announcement) के बाद से ही सरगर्मियां तेज हो गई हैं. हरिद्वार में पिछली त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल गत वर्ष मार्च से लेकर जून तक समाप्त हो गया था. इसके बाद पंचायती राज अधिनियम (Panchayati Raj Act) के प्रविधान के अंतर्गत पंचायतों में छह माह के लिए प्रशासक नियुक्त किए गए, लेकिन चुनाव नहीं हो पाए थे.

Leave a Response

etvuttarakhand
Get the latest news and 24/7 coverage of Uttarakhand news with ETV Uttarakhand - Web News Portal in English News. Stay informed about breaking news, local news, and in-depth coverage of the issues that matter to you.