
तीतरी (पिथौरागढ़) : सीमा पर संचार सेवा को लेकर सरकार भले ही दावे करती रहे, परंतु नेपाल सीमा पर भारत संचार निगम लिमिटेड की सेवा सुधरने वाली नहीं है। क्षेत्र के बैंक, डाकघर व अन्य सरकारी उपक्रम बीएसएनएल की लीज लाइन से जुड़े हैं। आए दिन बीएसएनएल की सेवा ठप रहने के परिणाम जनता भुगत रही है। नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र में विगत छह दिनों से बीएसएनएल की सेवा ठप है। नेपाल सीमा से लगे कुछ क्षेत्रों में निजी संचार कंपनी के मोबाइल टावर लगने से सिग्नल मिलने से जनता को बात करने की सुविधा तो मिल चुकी है, परंतु बीएसएनएल सेवा नहीं रहने से अन्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
जिसे लेकर जनता ने बैंकों, डाकघरों व अन्य सरकारी विभागों में भी निजी संचार कंपनी की नेट सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपनी धनराशि जमा कराने बैंक और डाकघरों में जाते हैं जहां पर इंटरनेट नहीं होने से कई बार बैरंग लौटना पड़ता है। जनता का कहना है कि सभी संस्थानों में दूसरी संचार कंपनियों की नेट सेवा मिलने के बाद भी जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने जिलाधिकारी से भी इसकी मांग की है।