
चंडीगढ़: बीएसएफ ने पंजाब में मंगलवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर हथियारों का एक जखीरा बरामद (BSF recovered assault weapons) किया. सीमा सुरक्षा बलों ने फिरोजपुर सेक्टर से 6 मैगजीन के साथ 3 एके 47 राइफल, 4 मैगजीन के साथ 3 एम 3 राइफल, और 2 मैगजीन के साथ 2 पिस्टल बरामद की. कहा जा रहा है कि ये हथियार पाकिस्तान से तस्करी कर लाए गए थे.