

चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Municipal Corporation) का मेयर चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने जीत लिया है. बीजेपी की सरबजीत कौर (Sarabjit Kaur) चंडीगढ़ नगर निगम की नई मेयर (Mayor) चुनी गई हैं. पीठासीन अधिकारी ने बीजेपी के लिए 14 वोट और आप (Aam Aadmi Party) के लिए 13 वोट घोषित किए. जबकि, एक वोट को इनवैलिड करार दिया गया. मेयर चुनाव के लिए टोटल 28 वोट पड़े थे.