
उत्तराखंड चुनाव (uttarakhand assembly election) के लिए बीजेपी (BJP) ने आज अपनी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय में आज ये लिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह (Arun Singh) जारी की. आज बीजेपी ने राज्य की 70 सीटों में से 59 सीटों का ऐलान बीजेपी ने किया है और दो दिन पहले ही कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरिता आर्य को बीजेपी ने नैनीताल सीट से टिकट दिया है. वहीं राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि राज्य के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज चौबट्टाखाल से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि राज्य में अभी पार्टी ने 11 सीटों पर नाम तय नहीं किए हैं. बताया जा रहा है कि इन सीटों को लेकर विवाद है. लिहाजा दूसरी लिस्ट में इन सीटों पर नाम फाइनल किए जाएंगे.
दस फीसदी महिलाओं को टिकट देने का दावा
अरूण सिंह का कहना है कि बीजेपी ने राज्य में दस फीसदी महिलाओं को टिकट दिए हैं. जबकि चार धार्मिक नेताओं को पार्टी ने टिकट दिए हैं. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार से चुनाव लड़ेंगे. वहीं बीजेपी ने दो दिन पहले कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाली कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष सरिता आर्य को नैनीताल से मैदान में उतारा है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में पांच महिलाओं को टिकट दिए हैं.