
बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की पराजय के बाद बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ा बदलाव का ऐलान किया है. बंगाल बीजेपी के केंद्रीय प्रभारी पद से कैलाश विजयवर्गीय को हटा दिया गया है और उनकी जगह सुनील बंसल को बंगाल बीजेपी का केंद्रीय प्रभारी बनाया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय महासचिव जगत प्रकाश नड्डा ने सुनील बंसल, प्रदेश महामंत्री (संगठन) उत्तर प्रदेश को पार्टी का राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया है. सुनील बंसल को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलगांना का प्रदेश प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद से कैलाश विजयवर्गीय हाशिये पर चले गये थे और उनकी बंगाल की राजनीतिक गितिविधियों में सक्रियता काफी कम गयी थी. बंगाल में बीजेपी की पराजय के बाद से कैलाश विजयवर्गीय को हटाने की मांग उठ रही थी. चुनाव के कुछ दिनों के बाद ही तात्कालीन अध्यक्ष दिलीप घोष को हटा दिया गया था. उनकी जगह सुकांत मजूमदार को बंगाल बीजेपी का दायित्व दिया गया था.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुनील बंसल को पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पड़ोसी राज्य ओडिशा और तेलंगाना की जिम्मेदारी दी गयी है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने पूरी ताकत लगाई थी और ममता बनर्जी सरकार को हटाने का वादा किया था, लेकिन ममता बनर्जी तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब रही थी.