
त्रिपुरा में चार सीटों पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा के साथ ही पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा समेत कई बड़े नेता शामिल हैं.
त्रिपुरा की जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें अगरतला, टाउन बोर्डोवाली, सुरमा (आरक्षित) और जुबराजनगर सीटें शामिल हैं. इन सीटों पर 23 जून को उपचुनाव होंगे. इसके लिए चुनाव प्रचार तेजी से शुरू हो चुका है. उम्मीदवार की रैलियां, जुलूस शुरू हो चुके हैं. राज्य के नए मुख्यमंत्री बने मणिक साहा भी इस बार चुनाव मैदान में हैं.
गौरतलब है कि त्रिपुरा में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले भाजपा ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए बिप्लब कुमार देब की जगह माणिक साहा को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया था. साहा ने राज्य के 11वें सीएम पद की शपथ ली थी. माणिक साहा राज्य की भाजपा इकाई के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद भी हैं.
ये हैं राज्य में बीजेपी के स्टार प्रचारक
प्रोफेसर मणिक साहा
बिप्लब कुमार देब
जिस्नु देव वर्मा
सर्बानंद सोनोवाल
किरण रिजिजू
दिलीप घोष
हेमंत बिस्वा सरमा
एन बिरेन सिंह
पेमा खांडू
कैलाश विजयवर्गीय
रामेश्वर तेली
प्रतिमा भौमिक
निसित प्रमाणिक
लॉकेट चटर्जी
विनोद सोनकर
विजय जामवाल
सुकांत कुमार मजूमदार
रूपा गांगुली
अशोक सिंघल
जयंत मल्ला बरुआ
फणींद्रनाथ शर्मा
रामपद जमातिया
राजीब भटर्जी
रेबती मोहन दास
बिश्वबंधु सेन
कल्याणी रॉय
उत्तारा देबबर्मा
पाताल कन्या जमातिया
अमित रक्षित
टिंकू रॉय
किशोर बर्मन
पापिया दत्ता
रतन लाज नाथ
प्राणजीत सिंघा रॉय
मनोज कांति देब
संतना चकमा
राम प्रसाद पॉल
भगबान सीएच दास
सुशांता चौधरी