ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में BAMS छात्रों ने की तालाबंदी करके धरना किया प्रदर्शन

हरिद्वार: ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज (Rishikul Ayurvedic College) के बीएएमएस के छात्रों ने अपनी मांग नहीं माने जाने पर कॉलेज में तालाबंदी कर दी. छात्रों का आरोप है कि ना केवल कॉलेज प्रबंधन, बल्कि प्रदेश सरकार भी स्टाइपेंड बढ़ाने को लेकर उन्हें लगातार गुमराह करती आ रही है. अब जब तक हमारा स्टाइपेंड एमबीबीएस के छात्रों के बराबर नहीं किया जाता, तब तक उनका कॉलेज में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
बता दें कि बीते कई महीनों से बीएएमएस के छात्र अपना स्टाइपेंड एमबीबीएस के छात्रों के बराबर करने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. बीते शुक्रवार को भी छात्रों ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में स्टाइपेंड बढ़ाने को लेकर हंगामा किया था, जिसके बाद न केवल कॉलेज प्रबंधन, बल्कि सरकार की ओर से भी जल्द इस पर निर्णय लेने की बात की गई थी. छात्रों का कहना है कि उन्हें आश्वासन दिया था कि सोमवार तक उनका स्टाइपेंड बढ़ा दिया जाएगा, लेकिन अब उन्हें पता चला है कि उनके साथ धोखा किया गया है.