मसूरी में पेयजल योजना निर्माण में सड़कों की खुदाई से लोग परेशान
मसूरी: उत्तराखंड पेयजल निगम (Uttarakhand Drinking Water Corporation) इन दिनों मसूरी पुनर्गठन पेयजल योजना (Mussoorie reorganisation water supply scheme) के तहत मसूरी में पानी की लाइन बिछाने का कार्य कर रहा है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण विभिन्न क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है....