Tuesday, July 15, 2025
Homeउत्तराखंडजिला पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

जिला पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

कांग्रेस पार्टी ने आज उत्तराखंड जिला पंचायत चुनाव के लिए समर्थित उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. अल्मोड़ा जिला पंचायत के लिए कांग्रेस पार्टी ने 21 लोगों को समर्थित उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने सूची चारी करते हुए बताया कि अल्मोड़ा जिला प्रभारी धीरेंद्र प्रताप के जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श किया गया. विमर्श के बाद जिन नामों की संस्तुति प्रदेश नेतृत्व को भेजी गई थी, उनको पार्टी ने समर्थित उम्मीदवार घोषित किया है. उन्होंने बताया कि आज शाम तक कांग्रेस पार्टी की ओर से दूसरी सूची भी जारी कर दी जाएगी.

ZILA PANCHAYAT ELECTION

अल्मोड़ा जिले के लिए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ढौरा से पूजा आर्या, भैसानी से गीता आर्या, नौगांव से मुन्नी आर्या, डुंगरा से हेमा देवी, खांकर से सुनीता कुंजवाल, सल्लभट कोट से शैलजा, डोल से रजनी को समर्थित उम्मीदवार घोषित किया है. इसी तरह काभड़ी से भावना जोशी, धुंरास ग्रोली से हिमांशु, बलटा से जीवन सिंह मेहरा, गोलनाकरडिया से राजेंद्र बिष्ट, खोला से बिशन सिंह बिष्ट, पल्यूड़ा से संतोष को कांग्रेस ने पार्टी समर्थित उम्मीदवार बनाया है.

इसी तरह कुमौली में हेमा आर्या, डीडा के लिए चंद्रशेखर, डिगरा के लिए कुंदन, छानी ल्वेशाल से प्रकाश, डांगी खोला से रणजीत, सकनियालकोट से रोशन, सुनौली से पूजा और गडस्यारी से निशा को कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार बनाया गया है.

इससे पहले बुधवार को भाजपा ने पंचायत चुनाव के लिए अपने समर्थित प्रत्याशियों की जिलेवार लिस्ट जारी की थी. उत्तराखंड के 12 जिलों में 66,418 पदों पर चुनाव होने हैं. इसमें सदस्य ग्राम पंचायत के 55,587 पद, प्रधान ग्राम पंचायत के 7,499 पद, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2,974 पद और सदस्य जिला पंचायत के 358 पदों पर चुनाव होंगे. 2 जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उत्तराखंड में पहले चरण में 24 जुलाई और दूसरे चरण में 28 जुलाई को वोटिंग होनी है. 31 जुलाई को एक साथ वोटों की गिनती की जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments