देहरादून में जिला प्रशासन ने एक सकारात्मक पहल शुरू की है। राजधानी में बढ़ते जाम को देखते हुए सखी फ्री टैक्सी सर्विस शुरू की गई है। इस सर्विस के तहत देहरादून के परेड ग्राउंड में ऑटोमेटेड पार्किंग शुरू की गई है।
जिलाधिकारी सविन बंसल की माने तो दून में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम को देखते हुए इस सर्विस को शुरू किया गया है। इस सर्विस के तरह जो लोग बाजार में खरीदारी करने आ रहे हैं वो ऑटोमेटेड शटल पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर दे। जिसके बाद सखी फ्री टैक्सी सर्विस उन्हें उनकी डेस्टिनेशन तक पहुंचा देगी।
इसके साथ ही ये फ्री टैक्सी सर्विस उन्हें वापस से शटल पार्किंग में छोड़ भी देगी। इससे होगा ये कि शहर में वाहानों का दबाव कम होगा। बताते चलें कि अभी फ्री सखी टैक्सी में केवल दो वाहन लगाए गए हैं। आने वाले नवंबर महीने तक इसकी संख्य आठ होने की उम्मीद है। सेवा का मकसद लोगों को जाम से मुक्ति दिलाना है।
