
अल्मोड़ा : Almora Medical College : सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल काॅलेज (Almora Medical College) की दशा सुधरेगी। कालेज में 120 बेड का एक और वार्ड बनेगा। जबकि 40 डाॅक्टरों की नियुक्ति होगी। चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय आर्या ने कहा कि इससे कालेज में सुविधाएं बेहतर हो सकेंगी। साथ ही प्रथम अनुमति पत्र के प्रथम नवीनीकरण में भी राहत मिलेगी।
जल्द करीब 40 डाक्टरों की होगी नियुक्ति
मेडकल कालेज में पत्रकार वार्ता में एमएस ने कहा कि वर्तमान में कालेज में फैकल्टी और डाक्टरों की कमी है। इसके लिए जल्द ही लगभग 40 डाक्टरों की नियुक्ति होगी। अब तक कई विभाग खाली चल रहे हैं, तो कई विभागाें में इक्का-दुक्का ही डाक्टर तैनात है। लेकिन जल्द डाक्टरों की नियुक्ति कर एकल डाक्टर वाले विभागों में भी एक से अधिक डाक्टर तैनात होंगे। इसके साथ ही कालेज में अब तक 330 बेड का वार्ड है।