PoliticsPublic-VoiceUttarakhand

अंकिता भण्डारी हत्या मामला: महिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित दो नेत्रियों ने सिर मुंडाये

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस लगातार अंकिता भण्डारी मामले में न्याय दिलाने की मांग अपने हर आंदोलन, प्रदर्शन में कर रही है। गुरुवार को प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला एवं महामंत्री शिवानी थपलियाल मिश्रा ने अंकिता के मामले में न्याय दिलाने के लिए अपना सिर मुडवा कर राज्य एवं केन्द्र सरकार के नीतियों के खिलाफ देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया।

रौतेला ने कहा कि कांग्रेस उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराये जाने की मांग लगातार करती आ रही है, लेकिन आज तक उनके परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकाण्ड में वीआईपी का नाम अभी तक उजागर नही हो पाया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि अंकिता हत्याकाण्ड मानवता के लिए शर्मसार करने वाला तथा देवभूमि उत्तराखण्ड की अस्मिता को कलंकित करने वाली घटना है। जिसके लिए दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। ताकि ऐसा अपराध करने वालों को सबक मिल सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें लगातार बढती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता के रिजार्ट में राज्य की बेटी अंकिता के साथ हुई जघन्य अपराध की घटना के उपरान्त, सरकार द्वारा रातोंरात सबूत नष्ट करने का काम किया गया उससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार में अपराधियों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव देश के उत्थान के लिए काम किया है और करती रहेगी। उन्होंने कहा आज भी कांग्रेस पार्टी अपनी उन्हीं गौरवशाली परम्पराओं का निर्वहन करती आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में कानून व्यवस्था नाम चीज नही है। आये दिन महिलाओं के साथ अत्याचार किये जा रहे हैं और उन्हें न्याय दिये जाने के बजाय उनका और अधिक उत्पीड़न किया जा रहा है। राज्य सरकार विकास के नाम पर डुगडुगी पीट रही है, परन्तु विकास कहीं दिख नही रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार ने देश की सार्वजनिक सम्पत्यिों को बेचकर अपने चहेते लोगों को बांट दिये है।

उपनेता, प्रतिपक्ष, भुवन कापडी ने कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जहां-तहां परेशान किया जा रहा है जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा। यदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अन्याय किया गया तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक मजबूती के साथ लड़ने का काम करेगी।

मुख्यमंत्री आवास घेराव करने जा रहे कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में ही बैरियर लगा कर रोक दिया। विरोध करने पर सभी को गिरफ्तार कर, पुलिस लाइन ले जाया गया।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, महामंत्री विजय सारस्वत, पूर्व विधायक संजीव आर्य, मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, मीना रावत, नजमा खान, आशा मनोरमा डोबरियाल, प्रतिमा सिंह, सुजाता पॉल उर्मिला थापा, दर्शन लाल, मोहित उनियाल, सुशीला बेलवाल, उषा रावत, अनुराधा तिवाड़ी, कमजीत कौर, पूनम कैन्यूरा, रेनू नेगी, इन्दू पंवार, अन्जू मिश्रा, संतोष चौहान, अल्का लाम्बा, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नीलम रावत, अंशुल त्यागी, किशोरी देवी, रेखा सोनकर, मीना शर्मा, पूनम सिंह, मुन्नी बिष्ट, आशा रावत, रेखा ढींगरा, तनिषा रावत, कविता माही, कैलाशी देवी, शीशपाल सिंह बिष्ट, राजेश चमोली, मुकेश नेगी, प्रदीप थपलियाल, महन्त विनय सारस्वत, आदि सैकड़ों महिलायें उपस्थित थे।

Leave a Response