
ऋषिकेश: अंकिता भंडारी मर्डर केस (ankita bhandari murder case) मामले में पूरे प्रदेश में लोगों में खासा आक्रोश है. वहीं शव मिलने के बाद लोग आरोपियों को फांसी की मांग कर रहे हैं. वहीं अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपियों को फांसी की मांग कर रहे लोग एम्स (Rishikesh AIIMS) पहुंचे. वहां पर स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट (Yamkeshwar MLA Renu Bisht) की गाड़ी में आक्रोशित भीड़ ने तोड़फोड़ की. वहीं माहौल खराब होता देख विधायक वहां से निकल गईं.
वहीं आज आज स्थानीय अंजान लोगों ने रिजॉर्ट के पीछे बनी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में आग लगा दी (Angry villagers set fire factory) है. कल जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया तो उस समय भी लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से तीनों आरोपियों को बचाया था. इससे समझा जा सकता है लोग अंकिता मर्डर केस से कितने अधिक क्रोधित हैं.