
ऋषिकेश: सावन मास की नीलकंठ महादेव मंदिर से जुड़ी यात्रा में सड़क, पेयजल और वन विभाग क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं से नाखुश जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डा. विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। अति शीघ्र लंबित कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
डीएम कैंप कार्यालय लक्ष्मण झूला में कावड़ मेला तैयारी समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने इस बात पर नाखुशी जताई कि नीलकंठ मोटर मार्ग में जगह-जगह गड्ढे पड़े हैं मगर, लोक निर्माण विभाग की ओर से 13 जून की बैठक में दिए गए निर्देश के बावजूद इस पर काम नहीं किया गया है।
उपस्थित अधिकारियों ने इसके लिए बजट ना होने की बात कही। जिस पर जिलाधिकारी ने पर्याप्त बजट उपलब्ध कराने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि नीलकंठ क्षेत्र के कई गांव में पेयजल समस्या की शिकायत आ रही है।
जल संस्थान कोटद्वार की ओर से समस्या का अब तक निस्तारण नहीं किया गया है। नीलकंठ यात्रा मार्ग पर अब तक स्टैंड पोस्ट ना लगाए जाने के पर उन्होंने नाराजगी जताई। तय समय सीमा के भीतर यह कार्य पूर्ण करने के निर्देश उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दिए।
नीलकंठ पैदल मार्ग पर भूतनाथ मंदिर से मंदिर तक जाने वाले एक अन्य बायपास मार्ग को राजा जी टाइगर रिजर्व की ओर से सड़क खोदकर बंद कर दिया गया है। इस पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। यात्रा शुरू होने से पहले ही इस मार्ग को सुचारू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नीलकंठ मंदिर परिसर में 13 जून को सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।जिसमें बैठक के 15 दिन के भीतर सभी कार्य पूर्ण करने को कहा गया था। लेकिन कई विभाग इस दिशा में उदासीन बने हुए हैं, यह स्थिति ठीक नहीं है।