
अल्मोड़ा: भारत सरकार की ओर से जनपद को शत-प्रतिशत डिजिटलाइजेशन के लिए चुना गया है. इस संबंध में बुधवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कलेक्ट्रेट में एक बैठक आयोजित किया.
जिसमें उन्होंने बताया कि जनपद को प्रदेश के एक मात्र जिले के रूप में शत-प्रतिशत डिजीटल लेन-देन के लिए चुना गया है.
वहीं उन्होंने कहा कि डिजिटलाइजेशन के अंतर्गत समस्त सेवाएं डिजीटल हो जाएंगी. इसके अंतर्गत बिजली, पानी, टेलीफोन, नगरपालिका के बिल, गैस व चिकित्सा विभाग के बिल आदि का भुगतान डिजिटल माध्यम से किया जाएगा. इसके लिए विभागों को पीओएस मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी.
साथ ही डीएम नितिन सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में विभागों से उनकी आवश्यकतानुसार उनसे प्रस्ताव प्राप्त किए जाएंगे. जिसके बाद इस योजना का क्रियांवयन किया जाएगा.
उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यकतानुसार जो विभागों की आवश्यकता है, उसे प्रेषित कर दें जिससे उन्हें वह सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.