
अहमदाबाद. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की गई पोस्ट में तिरंगे का अपमान करने के आरोप में ‘SHE’ नाम की वेब सीरीज का निर्देशन करने वाले Avinash das के विरुद्ध शनिवार को Ahmedabad क्राइम ब्रांच ने प्राथमिकी दर्ज की है। क्राइम ब्रांच की ओर से बताया गया है कि दास की ओर से 17 मार्च 2022 को उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम एकाउंट पर राष्ट्रध्वज के चिह्न वाला अशोभनीय वस्त्र पहने हुए एक स्त्री की विकृत पेंटिंग पोस्ट की गई है। इस पोस्ट में भारत की गरिमा धूमिल करने को लेकर भारतीय राष्ट्रध्वज को विकृत और वीभत्स तरीके से अपमानित करने के इरादे से पोस्ट किया गया है। इसे लेकर दास के विरुद्ध राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा दो और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है। क्राइम ब्रांच की ओर से एक टीम सोशल मीडिया पर कोई व्यक्ति अफवाह न फैलाए, आपत्तिजनक पोस्ट, फोटो, मैसेज, वीडियो को पोस्ट कर शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं करने को लेकर सोशल मीडिया पर नजर रखी जाती है। इस टीम को दास की ओर से फेसबुक, इंस्टाग्राम एकाउंट और ट्विटर पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने का पता चला था। जिस पर यह एफआईआर दर्ज की गई है।
गृह मंत्री शाह की प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने का भी आरोप
Ahmedabad police क्राइम ब्रांच की ओर से बताया गया है कि दास की ओर से देश के गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने के इरादे से भी एक ट्वीट भी किया गया है। दास ने अपने ट्विटर एकाउंट पर गत 8 मई को झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल का एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें वे गृहमंत्री के साथ नजर आ रही हैं। दास ने यह फोटो गृहमंत्री प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने के गलत इरादे से पोस्ट किया। ज्ञात हो कि 6 मई को झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के घर से ईडी ने दबिश देकर 19 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की थी। इसी को लेकर दास ने गत दिनों ट्वीट किया जिसमें पूजा के साथ गृह मंत्री शाह का करीब पांच साल पुराना फोटो बताया जाता है।