
राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारने के बाद पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. इस मामले को लेकर आज छत्तीसगढ़ में विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने बंद का आवाहन किया है, जिसका असर छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में देखने को मिल रहा है. वहीं नूपुर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट करने पर एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में रहने वाले एक युवक को अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है.
नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर मिली जान से मारने की धमकी
बताया जा रहा है कि युवक ने कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद से उसे लगातार अज्ञात लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी मिली रही है. युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार कुम्हारी के कैलाश नगर वार्ड 11 निवासी ने 12 जून को अपने इंस्टाग्राम की आइडी से नुपुर शर्मा के पक्ष में एक मैसेज पोस्ट किया था, जिसके बाद उसे दो नंबरों से रिप्लाई आया और दोनों ने मैसेज में उसे जान से मारने की धमकी दी.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
कुम्हारी थाना प्रभारी प्रकाश शुक्ला ने बताया कि प्रार्थी ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था. इसी बात को लेकर दो लोगों ने प्रार्थी को फोन से मैसेज करके धमकी दी कि तुम नूपुर शर्मा का समर्थन कर रहे हो तुम्हें हम जान से मार देंगे. इसके बाद प्रार्थी ने कुम्हारी थाने में आकर इसकी एफआईआर करवाई है. जिस पर पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.