Latest NewsNational

चार राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद अब मिशन महाराष्ट्र- देवेंद्र फडणवीस

पांच राज्यों के चुनावी नतीजे (Assembly Election Results) सामने आ चुके हैं. चार राज्यों में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. ना सिर्फ उत्तर प्रदेश में बीजेपी के बुलडोजर विरोधियों पर जम कर चला है बल्कि उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी बीजेपी ने अपना दबदबा बरकरार रखा. गुरुवार को पीएम मोदी ने इस विजय पर वोटरों का आभार मानते हुए कहा कि एक तरफ उत्तर भारत का राज्य उत्तराखंड, एक तरफ उत्तर-मध्य भारत का उत्तर प्रदेश जिसे मां गंगा का आशीर्वाद मिला हुआ है. एक तरफ पश्चिमी समुद्र तट का गोवा, एक तरफ पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर, यानी देश के इन चार अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी ने जीत का चौका लगाया है. अब बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश इतना बढ़ गया है कि महाराष्ट्र में कहा जा रहा है कि ‘उत्तर प्रदेश तो झांकी है, महाराष्ट्र अभी बाकी है.’ इस सवाल पर गोवा की जीत के शिल्पकार और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने इसका जवाब दिया है.

बीजेपी की बड़ी जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में सरकार गिराए जाने के सवाल पर कहा, ‘ महाराष्ट्र की भ्रष्ट सरकार अपने कर्मों से जाएगी. सरकार को गिराने के लिए बीजेपी कोई कोशिश नहीं कर रही है. लेकिन अगर सरकार गिरती है तो वैकल्पिक सरकार देने की हमारी पूरी तैयारी है.’ चुनाव नतीजे आने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने यह बयान पत्रकारों से बात करते हुए दिया. मुंबई महानगरपालिका चुनाव को लेकर आज मुंबई में अपने स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में देवेंद्र फडणवीस ने कहा,’यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. यह लड़ाई अब मुंबई महानगरपालिका चुनाव में और जोश से लड़ी जाएगी. यह लड़ाई किसी पार्टी के खिलाफ नहीं होगी, यह लड़ाई होगी महानगरपालिका में गहराई तक फैले हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ, कुशासन के खिलाफ’

राउत ने दिया ‘मिशन महाराष्ट्र’ और ‘मिशन मुंबई महानगरपालिका’ का जवाब

इस बारे में आज (11 मार्च, शुक्रवार) पत्रकारों ने जब संजय राउत से सवाल किया तो संजय राउत ने कहा, ‘ ये यूपी-गोवा झांकी, महाराष्ट्र बाकी..ये सब हम आज ही नहीं पश्चिम बंगाल के चुनाव के वक्त से सुनते आ रहे हैं. शरद पवार ने कहा ना, हम भी तैयार हैं. मुंबई महानगरपालिका में फिर भगवा ही लहराएगा. महाराष्ट्र की आघाडी सरकार का कोई बाल भी बांका नहीं कर पाएगा. ज्यादा से ज्यादा वे क्या करेंगे और रेड्स डालेंगे. यही तो किया है उन्होंने अभी तक.’

Leave a Response

etvuttarakhand
Get the latest news and 24/7 coverage of Uttarakhand news with ETV Uttarakhand - Web News Portal in English News. Stay informed about breaking news, local news, and in-depth coverage of the issues that matter to you.