
हापुड़ : यूपी के हापुड़ जिले में एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। जिसमें कई लोगों के मरने की आशंका है। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई हैं। राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
उधर, इससे पहले 17 अप्रैल को हापुड़ में हाईवे स्थित मसौता गांव मार्ग पर एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया था। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था। इस फैक्ट्री में प्लास्टिक गलाने का काम होता है और इसीलिए आग लगी। इस आग लगने की घटना से फैक्ट्री को लाखों का नुकसान हुआ था।