नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान हुए बवाल पर हंगामा हुआ है। कांग्रेस कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे है। इस दौरान कार्यकर्ता एसएसपी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे है।
दरअसल, जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में मारपीट और गोलीबारी हुई थी। इसके चलते भाजपा और कांग्रेस ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए है। चुनाव में बवाल को लेकर हुए हंगामे के बीच कांग्रेस का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है। आज यानी शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे है। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है।
इस दौरान एसएसपी मुर्दाबाद के नारे लगे है। यहां तक की पुलिस को भी गुंडा बताया गया है। कहा चुनाव में पुलिस भी साथ में मिली हुई है। इसी लिए नैनीताल पुलिस मुर्दाबाद के भी नारे लगे है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम (DM) नैनीताल और एसएसपी (SSP) को बर्खास्त करने की मांग की है।