प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना से युवाओं के हौसलों को मिलेगी उड़ान, उद्योगों के लिए बताया फायदेमंद बजट – ETV Uttarakhand
उत्तराखंड

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना से युवाओं के हौसलों को मिलेगी उड़ान, उद्योगों के लिए बताया फायदेमंद बजट

बजट में कई सुधारात्मक कदमों की उद्योगपतियों, युवाओं और छोटे निवेशकों ने सराहना की। खासकर युवाओं के लिए इंटर्नशिप योजना को बेहतर बताया। कहा कि बजट में छोटे उद्योगों और विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अच्छी पहल की गई है। इससे देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी। छोटे निवेशकों और स्टार्टअप्स को फायदा मिलेगा। एंजेल टैक्स हटाने के फैसले को भी अच्छा बताया। पेश है उद्योगपतियों की बजट पर राय

बजट में गरीब वर्ग, महिलाओं, नौजवान एवं किसानों पर फोकस किया गया है। क्रेडिट सपोर्ट देने की बात स्वागत योग्य है। यह बजट दूरदर्शी, विकासमुखी एवं सराहनीय बजट है। -पंकज गुप्ता, अध्यक्ष इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड

उद्योगों के लिए बजट में बहुत कुछ मिला है। इंटर्नशिप के लिए 500 देश की बड़ी कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप की व्यवस्था अच्छी पहल है। इसके अलावा जीएसटी का सरलीकरण और ⁠इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए रेंटल हाउसिंग की व्यवस्था पर फोकस किया गया है। -अनिल गोयल, स्टेट जनरल सेक्रेटरी, इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंडI

औद्योगिक क्षेत्र, महिला सशक्तीकरण और किसानों के लिए बजट अच्छा है। युवाओं के रोजगार के लिए अच्छी पहल की गई है। इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए रेंटल हाउसिंग की व्यवस्था, जीएसटी का सरलीकरण, 100 शहरों में ग्रोथ हब सहित कई प्राविधान बजट में किए गए हैं। -दिनेश कुमार मुदगल, उद्योगपति

I500 बड़ी कंपनियों को चिह्नित कर उनमें युवाओं को एक साल के लिए इटर्न कराई जाएगी। लेकिन, यह 500 नंबर बहुत छोटा है। ज्यादा से ज्यादा कंपनियां चिह्नित होनी चाहिए थी। इंफ्रास्ट्रेक्चर के लिए आंध्रा और बिहार को बढ़ावा दिया गया। उत्तराखंड को भी उद्योग स्थापना को बढ़ावा देने के लिए अलग से फंड मिलता तो और अच्छा होता। -एससी चंदोला, डायरेक्टर ऑफ इंडस्ट्रीज रिटा. उत्तराखंड

Leave a Response