सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि यह प्रधानमंत्री मोदी के विजन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि यह धाम चारों धामों की तरह ही जनभावनाओं और श्रद्धा से जुड़ा होगा और राज्य के शहीद सैनिकों तथा उनके परिजनों को समर्पित रहेगा।
गौरतलब है कि 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में सैन्यधाम के निर्माण की घोषणा की थी। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिसंबर 2021 में इसकी आधारशिला रखी थी और उस अवसर पर 200 शहीद परिवारों को सम्मानित भी किया गया था।