Monday, October 13, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड प्रीमियर लीग सीजन 2 की तारीखों का ऐलान, इतना रहेगा प्राइज...

उत्तराखंड प्रीमियर लीग सीजन 2 की तारीखों का ऐलान, इतना रहेगा प्राइज मनी, बॉलीवुड सितारे लगाएंगे तड़का!

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) ने ‘उत्तराखंड प्रीमियर लीग’ के अगले सीजन यानी UPL 2 की घोषणा कर दी है. सीएयू ने अपने आने वाले यूपीएल सीजन 2 (UPL) की जानकारी साझा की है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष दीपक मेहरा, सचिव किरण वर्मा के अलावा UPL को इवेंट करवाने वाली कंपनी एसएसपार्क (SSPARK) के फाउंडर राजीव खन्ना भी मौजूद रहे.

उत्तराखंड प्रीमियर लीग इवेंट आयोजित कराने वाली कंपनी से एसएसपार्क के फाउंडर राजीव खन्ना ने UPL सीजन 2 की तारीखों का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि 23 सितंबर से देहरादून से राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में UPL वूमेन के मैच की शुरुआत होगी. इसका फाइनल 27 सितंबर को होगा. इसी दिन से UPL पुरुष मैच का आगाज भी हो जाएगा. जो कि 8 अक्टूबर तक चलेंगे.

उन्होंने बताया कि इस पूरे सीजन के दौरान 3 बड़े आयोजन होंगे. जो कि पहला वूमेन मैच के शुरुआत के दिन यानी 23 सितंबर को दूसरा वूमेन मैच के फाइनल और पुरुष मैच के उद्घाटन के मौके पर 27 सितंबर को और तीसरा यूपीएल पुरुष के फाइनल पर 8 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे.

यूपीएल मेन (UPL Man) की टीमें-

  1. देहरादून वॉरियर्स
  2. हरिद्वार स्प्रिंग अलमास
  3. नैनीताल टाइगर्स
  4. पिथौरागढ़ हरिकेनस
  5. ऋषिकेश फॉल्कंस
  6. टिहरी टाइटंस
  7. UNS इंडियन

यूपीएल वूमेन (UPL Women) की टीमें-

  1. हरिद्वार स्टॉर्म
  2. मसूरी थंडर्स
  3. पिथौरागढ़ हरिकेनस
  4. टिहरी क्वींस

उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन करने वाले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी SSPARK के पदाधिकारी का कहना है कि इस बार पूरे उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून ने अपना कहर बरपाया है. देश के कई राज्यों में आपदा प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान हुआ है.

इस पूरे आयोजन के दौरान कोशिश रहेगी कि आपदा पीड़ितों के लिए भी कुछ सहयोग किया जाए. वहीं, इसके अलावा राजीव खन्ना ने कहा कि अगर पूरे उत्तराखंड प्रीमियर लीग के सीजन को देखा जाए तो इसमें डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तरीके से राज्य को तकरीबन 20 से 25 करोड़ की इकोनॉमी हासिल होती है. दूसरी तरफ उत्तराखंड के खिलाड़ियों को एक बड़ा एक्स्पोजर नेशनल क्रिकेट प्लेटफार्म पर मिलता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments