उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में प्रस्तावित कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुंभ मेला भव्य, सुविधाजनक और सुरक्षित हो इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सचिवालय में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कुंभ की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
सीएम धामी ने कहा, “कुंभ में आवागमन, सुरक्षा के साथ अन्य इंतजाम उच्च स्तर के हों ऐसा लक्ष्य है। नए घाट, पार्किंग स्थल, शौचालय, बिजली, पानी और अन्य सुविधाओं के निर्माण पर काम शुरू हो गया है। कुंभ को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास साधु-संतों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद लेकर करेंगे।”