धस्माना ने कहा कि भाजपा को हरिद्वार की मंगलौर सीट के लिए हरियाणा से प्रत्याशी आयात करना पड़ रहा है – ETV Uttarakhand
उत्तराखंड

धस्माना ने कहा कि भाजपा को हरिद्वार की मंगलौर सीट के लिए हरियाणा से प्रत्याशी आयात करना पड़ रहा है

 कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने बदरीनाथ और मंगलौर उपचुनाव में हाल में दल बदल करने वाले नेताओं को टिकट देकर साफ कर दिया है कि, पार्टी के पास योग्य नेताओं का संकट है।शुक्रवार को अपने कैम्प कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में धस्माना ने कहा कि भाजपा को हरिद्वार की मंगलौर सीट के लिए हरियाणा से प्रत्याशी आयात करना पड़ रहा है। धस्माना ने आरोप लगाया कि एक तरफ सरकार भू कानून की मांग पर टाल मटोल कर रही है, दूसरी तरफ हरियाणा से संबंध रखने वाले ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जा रहा है, जो इससे पहले कई राज्यों में ना सिर्फ चुनाव लड़ चुका है, बल्कि उसका खनन और भूमि के व्यापार से भी गहरा रिश्ता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने राज्य विधानसभा के लिए दूसरे राज्य के व्यक्ति को टिकट देकर उत्तराखंडियत को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि जब राज्य में कानून बनाने वाला ही दूसरे प्रदेश से आ रहा है तो फिर ऐसे में भू कानून की मांग कैसे पूरी होगी। इधर, कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन में भाजपा को अपने कैडर में कोई नहीं मिला, इसीलिए भाजपा को दूसरे दलों से लाए गए नेताओं को टिकट थमा दिया है। इससे भाजपा का मूल कैडर मायूस होकर रह गया है।

Leave a Response