
देहरादून: मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में आयोजित निवेशक सम्मान समारोह (Investor Award Ceremony) में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 67 उद्यमियों को सम्मानित किया है. इसमें 43 बड़े निवेशकों और 24 एमएसएमई उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है.
देहरादून में आयोजित निवेशक सम्मान समारोह में सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड योग, आध्यात्म और आयुष की भूमि है. वहीं ये अब उद्योग की भूमि भी बन रही है. देशभर से लोग यहां आना चाहते हैं. जनवरी 2020 से लेकर अबतक प्रदेश में 7,500 करोड़ रुपए का निवेश (7500 crore investment in Uttarakhand) आया और ये एक बड़ी उपलब्धि है. सीएम धामी ने आगे कहा कि हमने उद्योगों के लिए जो भी जरूरी सिंगल विंडो सिस्टम (Single window system) बनाया है, उसे हम और भी सरलीकरण की दिशा में ले जा रहे हैं. हमारी कोशिश है कि प्रदेश में उद्योग सुचारू रूप से चलते रहें.
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष लगाव है. उद्योगों के लिए बेहतर रोड, रेल कनेक्टिविटी की जरूरत होती है, हम उस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. पहाड़ों पर हमारा प्रयास है कि कुमाऊं और गढ़वाल में लगातार आवागमन रहे, इसके लिए हल्द्वानी से कर्णप्रयाग और ग्वालदम से पिथौरागढ़ तक के लिए 288 किमी का हाईवे बनने जा रहा है.