National

लद्दाख में भूस्खलन के कारण सेना की 3 गाड़ियों समेत 6 जवानों की मौत

लद्दाख में भूस्खलन के कारण सेना के वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. शुरुआती जानकारी सामने आई है कि इस हादसे में सेना के 6 जवानों की मौत हुई है. बताया गया है कि भूस्खलन इतना खतरनाक था कि सेना के काफिले में शामिल 3 वाहन इसकी चपेट में आ गए थे. हादसे के संबंध में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है. जानकारी के अनुसार इस इलाके में भूस्खलन की घटनाएं होती रहती हैं.

 

Leave a Response

etvuttarakhand
Get the latest news and 24/7 coverage of Uttarakhand news with ETV Uttarakhand - Web News Portal in English News. Stay informed about breaking news, local news, and in-depth coverage of the issues that matter to you.