
सीमांत क्षेत्र में हुई मूसलाधार वर्षा (Uttarakhand Weather) के चलते देहरादून-उत्तरकाशी और हिमाचल के शिमला-सिरमौर जनपद को जोड़ने वाला त्यूणी-पुरोला हाईवे (Tuni-Purola Highway) दो दिन से बंद है। तेज वर्षा के कारण जगह-जगह पहाड़ दरकने से हाईवे पर हनोल से खूनीगाड़ के बीच मार्ग अवरुद्ध होने से यातायात संचालन ठप है।
हाईवे बंद होने से सेब से भरे करीब 50 ट्रक और अन्य यात्री वाहन रास्ते में फंसे हैं। सड़क पर भारी मात्रा में मलबा-बोल्डर आने से वाहनों का संचालन नहीं हो पा रहा।
बरसाती मलबे से बंद पड़े हाईवे को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग चकराता ने जेसीबी और कंप्रेशर लगाए हैं। इसके अलावा क्षेत्र के अन्य संपर्क मार्ग भी बरसाती मलवे से बंद है, जिसे खोलने के प्रयास जारी है।