
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत केदारनाथ धाम में प्रथम चरण के पुनर्निर्माण कार्य (Kedarnath first phase reconstruction work completed) पूरा हो चुका है. अब द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य गतिमान हैं. धाम में लगभग 125 करोड़ की लागत से द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं. कई पुनर्निर्माण कार्य इस वर्ष अक्टूबर के अंत तक पूर्ण हो जाएंगे. जबकि कई अन्य कार्य अगले वर्ष से शुरू होंगे.
प्रथम चरण में यहां 150 करोड़ की लागत (Reconstruction at a cost of 150 crores) से पुनर्निर्माण कार्य हुए हैं और तीसरे चरण में 225 करोड़ के कार्य होने हैं. केदारनाथ में कुल 500 करोड़ के केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य (500 crore Kedarnath reconstruction work) किये जाने हैं, जो पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हैं. आज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इससे पहले वे पांच बार केदारनाथ पहुंचकर निर्माण कार्यों का जायजा ले चुके हैं.