
आगरा में हिंदू महासभा के लोगों ने सावन के तीसरे सोमवार के दिन ताजमहल (तेजोमहालय) की परिक्रमा कर जलाभिषेषक करने का ऐलान किया था. जिसके बाद हिंदू महासभा के लोगों को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बावजूद भी ताजमहल कॉरिडोर के पीछे कुछ लोगों ने जलाभिषेक किया. इस मामले में अब तक 18 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. वहीं हिंदू महासभा के एक कार्यकर्ता ने कहा कि तेजोमहालय (ताजमहल) एक मंदिर है, इसकी लड़ाई हम लड़ते रहेंगे. उन्होंने बताया कि हमने कप्तान से बात की थी, हमने अपना कार्यक्रम भी आगे बढ़ा दिया था, लेकिन फिर भी हमारे लोगों को गिरफ्तार किया गया.