
जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने से शनिवार को 12 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हुए हैं. मंदिर परिसर में हुई इस घटना के बाद से सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) कटरा के नारायणा अस्पताल पहुंचे, जहां भगदड़ में घायल लोगों का इलाज चल रहा है. उन्होंने घायलों से मिलने के बाद कहा, ‘कुछ सालों में देखने को मिला है कि नए साल की पूर्व संध्या पर युवा यात्रा करने आते हैं और हमें इसके अनुकूल व्यवस्था करनी होगी. हम तकनीक और इनोवेशन के विकल्प तलाश सकते हैं.’सिंह ने बताया, ‘ये संतोषजनक बात है कि यहां पर भर्ती लोगों की हालत स्थिर है.
आईसीयू में 6 लोग भर्ती हैं, जिनमें से 2 लोगों को छुट्टी दी जा सकती है. 4 व्यक्ति जनरल वार्ड में हैं, वो भी छुट्टी देने के काबिल हो जाएंगे.’ उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर मृतकों और घायलों की सूची भी जारी की है. वहीं जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, ‘घायलों को अस्पताल ले जाने में समय नहीं गंवाया गया (Mata Vaishno Devi News). 6 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, अन्य 4 लोग भी डिस्चार्ज के लिए तैयार हैं और अन्य 4 को कुछ और दिन अस्पताल में भर्ती रहने की आवश्यकता होगी.’
डीजीपी ने बताया घटना का कारण
डीजीपी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उधर किसी तरह का भ्रम हुआ होगा, जिससे कुछ प्रतिक्रिया हुई होगी. वहां मौजूद लोगों के अनुसार, कुछ क्रॉस-मूवमेंट था, जिसके कारण कुछ टकराव हुआ, या कुछ बहसबाजी हुई होगी. सभी चीजें देखी जा रही हैं. ज्यादातर मौतें दम घुटने और लोगों के आपस में टकराने से हुई हैं.’ वहीं गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा, ’12 लोगों की मौत हुई है और 13 लोग घायल हैं, घायलों का इलाज कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर नारायणा में चल रहा है. स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है और एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई गई है.’