
जुलाई महीने में मुंबई से सटे डोंबिवली के आईसीआईसीआई बैंक की तिजोरी से 12 करोड़ रुपए की चोरी की घटना सामने आई थी. इस पूरी चोरी के सूत्रधार को पकड़ने में मानपाड़ा पुलिस को कामयाबी मिली है. इस मामले में पुलिस ने इसरार कुरैशी, अहमद खान और अनुज गिरी को पुलिस ने अरेस्ट किया था. इस टोली का सरदार और पूरी प्लानिंग करने वाला मुख्य आरोपी बैंक कस्टोडियन ही निकला. इस मुख्य सूत्रधार अल्ताफ शेख और उसकी बहन नीलोफर को अरेस्ट किया गया है. अल्ताफ ने यह पूरी वारदात मनी हाइस्ट वेब सीरीज को देखकर अंजाम दिया.
कैश कस्टोडियन मैनेजर ने ही कैश उड़ाने के प्लान को दिया अंजाम
मानपाड़ा पुलिस ने अगस्त में इसरार कुरैशी, अहमद खान और अनुज गिरी को अरेस्ट किया था. लेकिन अल्ताफ पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था. अब उसे कोल्हापुर से गिरफ्तार किया जा सका है. जल्दी अमीर होने के लालच में उसने इस प्लान को अंजाम दिया. कैश कस्टोडियन मैनेजर होने की वजह से उसे बैंक की सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों के बारे में सारी बातें पता थीं. उसने बैंक के तिजोरी रुम के बगल में मौजूद एसी की मरम्मत का काम होते हुए देखा तो इसे चोरी के लिए एक अच्छा मौका समझा और अपने साथियों की मदद से वारदात को अंजाम देने के लिए तैयारियों में लग गया.